CSC Registration 2021|Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) |TEC- कोर्स के लिए Registration कैसे करे?
इस पोस्ट में क्या है ?
मॉडल | मॉडल का नाम | स्टडी मटेरियल और आंसर की | एग्जाम |
TEC Assessment No 01 | Entrepreneurship Questions and Answers (उद्यमिता एग्जाम के सवाल और जवाब) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 02 | Entrepreneurship and Entrepreneurial Character (उद्यमिता और उद्यमशीलता चरित्र) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 03 | Identifying business opportunities (व्यापार के अवसरों की पहचान) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 04 | Understanding Cost Structures (लागत संरचनाओं को समझना) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 05 | Long Term Orientation दीर्घकालिक अभिविन्यास | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 06 | Long Term Orientation दीर्घकालिक अभिविन्यास | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 07 | Basic Financial Terms (बुनियादी वित्तीय टर्म्स) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 08 | Accounting & Business Reporting (लेखा और व्यापार रिपोर्टिंग) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 09 | Marketing Education Handling Questions & Concerns (विपणन शिक्षा: प्रश्नों और चिंताओं को संभालना) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 10 | Marketing Education Value (विपणन शिक्षा: मूल्य) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
CSC DIGITALSEVA | CSC DIGITALSEVA क्या है? | Click Here | — |
CCE Registration Process | Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) TEC- कोर्स के लिए Registration कैसे करे? | Click Here | — |
TEC Assessment Final Exam | TEC Assessment Final Exam कैसे दे, (फाइनल एग्जाम के लिए आप प्रैक्टिस एग्जाम दे जो आपको फाइनल एग्जाम में बहोत फायदेमंद साबित होगा) | Click Here for information regarding the Final Examination | Click Here for Demo Exam |
CSC VLE REGISTRATION PROCESS 2022 | इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि ऑनलाइन सीएससी एप्लीकेशन कैसे फिल करना है और उसका स्टेटस कैसे जानना है । | Click Here | — |
CSC (TEC) सेंटर के द्वारा आप निम्न सेवाएं (CSE Center Services 2021) दे सकता हैंCommon Service Centre (CSC) Services 2021|२०२१ में CSC सेंटर क्या क्या सर्विसेस प्रदान कर सकते हैं ?
- Birth Certificate , Death Certificate etc. (जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र इ.)
- Aadhar Card (आधार से सम्बंधित सेवाएं )
- Passport (पासपोर्ट सेवा)
- Insurance Services (विमा सेवाएं )
- PAN Card (पैन सेवाएं )
- Driving License Services (ड्राइविंग लाइसेंस सेवाएं )
- Pension Services (पेंशन सेवाएं )
- Ticket Booking Services -Train/Airlines / Bus et. (टिकट बुकिंग सेवाएं)
- Bill Payment (बिल पेमेंट सेवाएं)
- DIGI Pay (डीजी पे )
- Voter Card related services (वोटर कार्ड से सम्भंधित सेवाएं)
- Agriculture Services ( कृषि सेवाएं )
- Mobile & DTH Recharge (मोबाइल , डी.टी.एच. रिचार्ज सेवाएं)
- Kisan Credit Card (किसान क्रेडिट कार्ड )
- e Shram Card (इ श्रम कार्ड )
कौन कर सकते है रजिस्ट्रेशन? Minimum requirement to become a VLE
- 18 साल से ज्यादा उम्रवाला कोई भी गाव में रहनेवाला नौजवान जो निम्न कंडीशनस पूरा करता हो, वह VLE बन सकता है।
- उसके पास वैध आधार नंबर (Valid Aadhar Number) होना चाहिए।
- वहकम से कम १० वी कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। जो कि न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता मानी जाएगी।
- जिसेउसके स्थानीय भाषा में लिखना और पढ़ना आना चाहिए, साथ में इंग्लिश भाषा का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
- कंप्यूटर का पूर्व ज्ञान आप को प्राथमिकता दिला सकता है।
- जो सामाजिक परिवर्तनाभिमुख हो और अपने कर्तव्य को पूरे समर्पण और ईमानदारी से करने वाला हो।
Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या तैयारीयाँ करनी चाहिएं?
- आपका फोटोग्राफ की सॉफ्ट कॉपी जो साइज़ में ५०केबी के उंदर हो और जो JPG/PNG फॉर्मेट में हो।
- एक वोर्किंग मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी भी आपको रजिस्ट्रेशन के लिए लगेगा।
- आपको तक़रीबन १४८०/- रुपये का भुगतान करना है, तो आप आपने बैंक अकाउंट में पर्यांप्त बैलेंस रखे और आप जिस सुविधा का प्रयोग करके पेमेंट करनेवाले हो उसकी तैयारी करे जैसे की अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करने जा रहे हो तो आयडी पासवर्ड, अगर डेबिट / क्रेडिट कार्ड से कर रहे हो तो कार्ड, युपिआय (UPI) से कर रहे हो तो आपका UPI आयडी और करंट स्थिति में आपका बैंक UPI पेमेंट को प्रोसेस कर रहा है या नहीं (कई बार बैंक कुछ वजह से थोड़े समय के लिए UPI पेमेंट को प्रोसेस नहीं करती) आदि।
Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) Registration process: CCE रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) Registration process को समझते है।स्टेप १. सबसे पहले आप Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) इस कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए उनके वेबपोर्टल/ वेबसाइट cscentrepreneur के पोर्टल पर जाइये।स्टेप २. आपको होम पेज पर राईट हैण्ड साइड में “Login With Us” का बटन होगा उसपर क्लिक कीजिये। या यहाँ क्लीक करे।स्टेप ३. आपको इस पेज पर Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के निचे दो नीले बटन होंगे इसमें से “रजिस्टर” (“Register”) इस बटन पर क्लिक कीजिये।स्टेप ४. अब आपको सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुला होगा, यह फॉर्म आपको भरना है।“ याद रहे आपके फोटो आयडी जैसे ही नाम और बाकि की इनफार्मेशन भरे बाद में आप इसे नहीं बदला सकते।”स्टेप ५. फॉर्म में कहाँ क्या भरे ?Name : आपका नाम जैसे आपके फोटो आयडी कार्ड (आधार, पैन) पर होगा। स्पेलिंग मिस्टेक (नाम लिखते वक़्त गलती) मत करना बाद में सुधर नहीं सकते।Mobile : आपका वोर्किंग मोबाइल नंबर डाले।Email : आपका वोर्किंग ईमेल आयडी डाले।Father’s/Mother’s/Spouse’s Name: पिताजी का या शादीशुदा है तो आपने पति का नाम डाले।State : अपना स्टेट (राज्य) सेलेक्ट करे।District : अपना जिला(DISTRICT) सेलेक्ट करे।Address : अपना पूरा पता इंटर करे।Gender : अपना जेंडर (लिंग) सेलेक्ट करे।D.O.B : अपना डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तिथि) एंटर करे।Upload Student Photo : आपका फोटो अपलोड करे। (अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो जो JPG या PNG फॉर्मेट में ५०केबी के उंदर साइज़ में होगी उसे अपलोड करे।)Captcha Code : यह सिक्यूरिटी के लिए होता है। इमेज में दिख रहे अंग्रेजी अक्षर और अंक एंटर करे।सब फॉर्म भरने के बाद एक बार फिरसे चेक करे की आपने सब डाटा सही से भरा है। अगर आप सम्पूर्ण संतुष्ठ है तो “सबमिट” “SUBMIT” बटन पर क्लीक करे।रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) सबमिट करने के बाद सिस्टम आपको पेमेंट के पेज पर लेकर जाएगी।आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Registration Process) पूरा करने के लिए १४७९.७२ रुपयें का पेमेंट करना है।
पेमेंट करने के लिए आपके पास Credit Card, Credit Card, Net Banking, UPI, BHARAT QR के आप्शन उपलब्ध है। इसमें से किसी भी एक पर्याय का यूज़ करके आप पेमेंट प्रोसेस कम्पलीट कर सकते है।
Credit Card, या Credit Card का इस्तमाल कर रहे हो तो :
- Card Number (कार्ड नंबर) 16 अंको का अपना कार्ड नंबर डाले।
- Expiry Date (एक्सपायरी डेट) में मंथ और इयर (माह और साल) सेलेक्ट करे।
- CVV अपने कार्ड केपीछे प्रिंट ३ अंको का CVV कोड डाले।
- Make Payment (मेक पेमेंट) पेमेंट करने के लिए Make Payment पर क्लीक करे।
- आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालिए।
Net Banking का इस्तमाल कर रहे हो तो :
- अपना बैंक सेलेक्ट कीजिये (उपर दिए गए बैंक में से अगर आपका बैंक नहीं तो निचे “All Other Banks” करके आप्शन है उसमे से अपना बैंक सेलेक्ट करे)।
- Make Payment (मेक पेमेंट) पर क्लीक करे।
- अपने बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग के सुविधा के अनुसार लॉग इन कीजिये (हर बैंक Internet Banking का इंटरफ़ेस अलग अलग होगा)।
- लॉग इन करने के बाद आपको आपने नेट बैंकिंग का Transaction Password / OTP डालकर Transaction कम्पलीट करना होगा।
UPI का इस्तमाल कर रहे हो तो :
- UPI सद्य स्थिति में ज्यादा उपयोग करने आर्थिक लेनदेन होता है आवर जो सुलभ भी हैं। UPI से पेमेंट करने के लिए अपना UPI एप्लीकेशन BHIM, PHONEPE, GPAY, PAYTM, WHATSAPP इनमें से जिससे आप पेमेंट करना चाहते हो उसे सेल्क्ट किजीयें। अगर इनके बजाय आपको कोई दूसरा UPI एप्लीकेशन यूज़ करते हो तो उसका UPI आयडी “Enter your UPI ID” के यहाँ डाले।
- सिस्टम आपने डाला हुवा UPI ID वेरीफाई करेगा और आपके UPI एप्लीकेशन में पेमेंट की रिक्वेस्ट जाएगी
- आपके UPI APPLICATION में आई हुई पेमेंट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करके पेमेंट करने के लिए आपका UPI पिन (एप्लीकेशन/ बैंक वाइज ४ या ६ अंको का हो सकता है) डाले और पेमेंट का प्रोसेस कम्पलीट करे।
BHARAT QR का इस्तमाल कर रहे हो तो :
- BHARAT QR का आप्शन सेल्क्ट करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक QR CODE (क्यूआर कोड) दिखाई देगा उस QR CODE (क्यूआर कोड) को आपको आपने किसी भी UPI एप्लीकेशन (ज्यो इसे सपोर्ट करता हो) से स्कैन करे।
- स्कैन करने के बाद एक बार वेरीफाई करे की आप बराबर पेमेंट कर रहे हो। पुष्टी होने के बाद अपना UPI पिन डालकर पेमेंट प्रोसेस पूर्ण करे।
Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैसे लॉग इन करे?
अगर आपने सफलतापूर्वक Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपने लॉग इन आयडी पासवर्ड का यूज़ करके आपको लॉग इन करना है। लॉग इन करने के लिए cscentrepreneur के वेबसाइट पर जाना होगा या डायरेक्ट लॉग इन पेज पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे।लॉग इन पेज ओपन होने के बाद आप अपना लॉग इन आयडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे।लॉग इन करने के बाद आप डैशबोर्ड पेज पर जाओगे, इसी पेज पर आपको LEARING और ASSESSMENTS यह दोनों सेक्शन मिल जायेंगे।LEARNING SECTION : इस सेक्शन में आपको टोटल दस मोड्यूल के स्टडी मटेरियल के दो सेक्शन उपलब्ध हैं एक में आपको पीडीऍफ़ के स्वरुप में और दुसरे सेक्शन में विडियो होंगे। आपको सभी दस मोड्यूल का अध्ययन करना है और हर एक मोड्यूल के बाद आपको उस मोड्यूल का असेसमेंट एग्जाम देना है जो ASSESSMENTS SECTION में उपलब्ध है।ASSESSMENT SECTION: इस सेक्शन में आपको सभी दस मोड्यूल के ASSESSMENTS EXAM उपलब्ध हैं। आपको पहले फर्स्ट असेसमेंट का एग्जाम देना होगा, उसके बाद अपने आप अगले ASSESSMENTS EXAM अनलॉक होते जायेंगे। सभी ASSESSMENTS EXAM पास होने के बाद आप फाइनल एग्जाम दे पाओगे।FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
- What is a certificate course in entrepreneurship CCE? Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) क्या है?
CSC ACADEMY ने Village Level Entrepreneur (VLE) का जिनको काम करना है उनको CSC Centre के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) यह सर्टिफिकेट कोर्स पास होना पड़ता है। यह कोर्स पास होने के बाद जो सर्टिफिकेट मिलता है उसे यूज़ करके आप CSC Centre के लिए अप्लाई कर सकते है।
- Is TEC certificate necessary for CSC registration? क्या CSC रजिस्ट्रेशन के लिए TEC certificate की जरुरत है?
हाँ, आपको अगर नए CSC Centre के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपको TEC के Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के सर्टिफिकेट की जरुरत होगी, उसके बिना आप CSC Centre (VLE) के लिए अप्लाई नहीं कर पाओगे। और अगर आप पहलेही CSC Centre (VLE) चलाते हो तो आपको भी TEC certificate कोर्स Telecentre Entrepreneur Course (TEC) इस कोर्स का सर्टिफिकेट सबमिट करना होगा।
- What is the registration fee for Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) course? CCE कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी रजिस्ट्रेशन फी लगेगी?
आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के रजिस्ट्रेशन के लिए रु.१४७९.७२/- इतनी फीस भरनी पड़ेगी। आप इस फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हो।