Telecentre Entrepreneur Course (TEC) & Certificate Course in Entrepreneurship (CCE)
इस पोस्ट में क्या है ?
CSC Academy यह एक Societies Registration Act 1860 के तहत रजिस्टर्ड संस्था हैं। जो Village Level Entrepreneur (VLE) और बाकी Common Services Centre scheme से जुड़े घटकों को मौजूदा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके प्रक्षिक्षण देने के लिए ऑनलाइन स्टडी मटेरियल और कोर्सेस का निर्माण करते हैं।
CSC Academy ने Telecentre Entrepreneur Course (TEC) & Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) यह दोनों कोर्सस आपको उनके CSC ENTREPRENEUR के वेबपोर्टल पर आपको मिलेंगे आज के इस लेख में हम दोनों कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे।
मॉडल | मॉडल का नाम | स्टडी मटेरियल और आंसर की | एग्जाम |
TEC Assessment No 01 | Entrepreneurship Questions and Answers (उद्यमिता एग्जाम के सवाल और जवाब) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 02 | Entrepreneurship and Entrepreneurial Character (उद्यमिता और उद्यमशीलता चरित्र) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 03 | Identifying business opportunities (व्यापार के अवसरों की पहचान) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 04 | Understanding Cost Structures (लागत संरचनाओं को समझना) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 05 | Long Term Orientation दीर्घकालिक अभिविन्यास | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 06 | Long Term Orientation दीर्घकालिक अभिविन्यास | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 07 | Basic Financial Terms (बुनियादी वित्तीय टर्म्स) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 08 | Accounting & Business Reporting (लेखा और व्यापार रिपोर्टिंग) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 09 | Marketing Education Handling Questions & Concerns (विपणन शिक्षा: प्रश्नों और चिंताओं को संभालना) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
TEC Assessment No 10 | Marketing Education Value (विपणन शिक्षा: मूल्य) | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
CSC DIGITALSEVA | CSC DIGITALSEVA क्या है? | Click Here | — |
CCE Registration Process | Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) TEC- कोर्स के लिए Registration कैसे करे? | Click Here | — |
TEC Assessment Final Exam | Click Here for Study material and Answer Key | Click Here for Demo Exam |
पैरामीटर | Telecentre Entrepreneur Course (TEC) | Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) |
किसके लिए कौनसा कोर्स? | यह कोर्स जो CSC Village Level Entrepreneur (VLE) करके पहलेही काम कर रहें हैं उनके लिएं हैं। | जो युवा CSC Village Level Entrepreneur (VLE) करके काम करना चाहते हैं और जो बाकी के पात्रता पूर्ण करते हैं उनके लिएं यह कोर्स करना अनिवार्य हैं। |
रजिस्ट्रेशन | नया रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं, आप आपने Digital Seva Connect अकाउंट से लॉग इन करके इस कोर्स को एक्सेस कर सकते हैं। | इच्छुक उमेदवार को cscentrepreneur के वेबपोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं, फ़ीस का भुगतान करना पड़ता हैं बादमे आपको आयडी पासवर्ड प्रदान किया जाता हैं। उसका इस्तमाल करके आप इस कोर्स को एक्सेस कर सकते हैं। |
कोर्स स्ट्रक्चर
| Telecentre Entrepreneur Course (TEC) इस कोर्स को करनेवाले उम्मीदवार पहलेही ही CSC Village Level Entrepreneur (VLE) करके काम करते हैं। तो उनके कोर्स में CSC Centers जो सर्विस प्रदान करते हैं उनके रिलेटेड ज्यादा मोडुल्स दिए गएँ हैं। | Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) इस कोर्स में कैंडिडेट को उद्यम से निगडित बेसिक ज्ञान प्रदान करके उसे CSC Village Level Entrepreneur (VLE) बनके अच्छे तरीके से काम कर सके इसके लायक बनाने हेतु जनरल मैनेजमेंट के रिलेटेड ज्यादा मोडुल्स दिए गएँ हैं। |
कोर्स मोडुल्स | इस कोर्स में दस मोडुल्स हैं। १. Telecentre २. Entrepreneur & Entrepreneurship ३. G2C & B2C Services ४. Common Services Centre Scheme ५. Digital Seva Portal ६. Digital Securities and Wellness ७. Finance and Accounting ८. Goods and Services Tax (GST) ९. Soft Skills १०. Business Communication | इस कोर्स में भी दस मोडुल्स हैं। १. Entrepreneurship २. Entrepreneurship and Entrepreneurial Character ३. Identifying Business Opportunities ४. Understanding Cost Structures ५. Long Term Orientation ६. Recording Business Transactions ७. Basic Financial Terms ८. Accounting and Business Reporting ९. Marketing Education_Handling Questions & Concerns १०. Marketing Education Value |
दोनों कोर्स में कुछ समानताएं भी हैं। | ||
स्टडी मटेरियल | दोनों कोर्स में आपको लॉग इन करने के बाद Learning Modules में सभी १० मोड्यूल के पीडीऍफ़ और विडियो के रूप में स्टडी मटेरियल उपलब्ध है आप उसके जरियें स्टडी कर सकते हैं। | |
TEC ASSESSMENT EXAM (TEC एग्जाम ) | दोनों कोर्स में हर एक मोड्यूल की पढाई होने के बाद आप मोड्यूल वाइज TEC ASSESSMENT EXAM दे सकते हो, एक मोड्यूल की ऑनलाइन एग्जाम पास करने के बाद दुसरे मोड्यूल की ऑनलाइन एग्जाम अपने आप एक्टिवेट हो जाती हैं। आप एक – एक करके सारे मोड्यूल की ऑनलाइन एग्जाम पास करने के बाद आप फाइनल एग्जाम दे सकते हैं। | |
फाइनल एक्साम (FINAL EXAM ) | दोनों कोर्स में आप एक बार सारे मोड्यूल की एग्जाम पास करनेपर आप फाइनल एग्जाम के लिए पात्र हो जाते हो, उसके बाद आप कभी भी ऑनलाइन फाइनल एग्जाम दे सकते हो। फाइनल एग्जाम में आपको ५० सवाल पूछे जाते हैं, जो ज्यादातर आपने पहलेही TEC ASSESSMENT के एग्जाम के वक़्त उनके जवाब दियें हैं। फाइनल एग्जाम पास होने के लिए आपको कम से कम ५० प्रतिशत सवालो के सही जवाब देने होंगे, लेकिन अगर आप फेल भी होते हो तो आपको फिर से एग्जाम देने का मौका मिलेगा। | |
CSC TEC Certificate (TEC सर्टिफिकेट) | Telecentre Entrepreneur Course (TEC) & Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) दोनों कोर्स में आपको फाइनल एग्जाम सफलतापूर्क पास होने पर ऑनलाइन ही आपका सर्टिफिकेट (CSC TEC Certificate) जनरेट होता हैं। आप उसे कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं। |
जैसे की हमने जन लिया हैं की, Telecentre Entrepreneur Course (TEC) यह कोर्स जो लोग पहलेही CSC Village Level Entrepreneur (VLE) करके काम कर रहे हैं । चलियें हम अब जान लेते हैं की Telecentre Entrepreneur Course (TEC) इस कोर्स में आपको मोड्यूल वाइज क्या क्या पढ़ना होना।
Telecentre इस मोड्यूल में communication services का विस्तृत जायजा लिया हैं। Telecentre के सारे लोगोतक सेवाओ का समानरूप से एक्सेस पहुचाने का जो ऑब्जेक्टिव हैं उसके बारे में जायजा लिया गया हैं। इसमे इनफार्मेशन का लेनदेन, ई गवर्नर की सर्विसेस लोगो तक पहुचाना, एक दुसरे से कम्युनिकेशन, ऑनलाइन सर्विसेस प्राप्त करना जैसे की, बैंकिंग सेवाएं, यूटिलिटी बिल्स, ऑनलाइन बुकिंग आदि का अध्ययन आपको करना हैं।
आपको इस मोड्यूल में Entrepreneur और Entrepreneurship (उद्यमी और उद्यमिता) दोनों के बारे में पढना हैं।
इस पुरे मोड्यूल में आपको G2C (Government to Citizen) (गवर्नमेंट से नागरिक) और B2C(Business-to- Citizen) (व्यवसाय से नागरिक) (यहाँ हम Consumer के बजाय Citizen ही इस्तमाल करेंगे) के द्वारा प्रदान की जानेवाली सर्विसस, उनका उद्देश, साथ साथ ई डिस्ट्रिक्ट (e- District) के बारे में विस्तृत जानकारी, उनके प्रोसेस, वोर्क्फ्लो जैसी चीजे आपको पढना हैं।
इस मोड्यूल में आपको Ministry of Communications and Information Technology (MeitY) तहत जो CSC services चालू की गयी हैं उसकी पूरी जानकारी, उसमे Village Level Entrepreneur (VLE) का रोल और उसकी जिम्मेदारियां पढने को मिलेगी।
इस मोड्यूल में Digital Seva portal जो खास Village Level Entrepreneur (VLE) के लिए बनाया गया है उसके बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी।
Village Level Entrepreneur (VLE) को ज्यादातर काम ऑनलाइन करना हैं तो उनको इस इन्टरनेट की दुनिया से अवगत करके उसमे आनेवाले खतरे / धोके और उससे बचने के तरीके जैसी बाते सिखने मिलेगी।
आप एक उद्यम खड़ा कर रहे हो / खड़ा किया हैं तो आपको Finance and Accounting का ज्ञान होना जरुरी हैं जो आपको आपका उद्यम आगे ले जाने में आपको मदत करेगा, बैलेंस शीट (Balance Sheet), इनकम स्टेटमेंट और कॅश फ्लो स्टेटमेंट (income statement and cash flow statement ) जैसे एकाउंटिंग के कॉन्सेप्ट्स समझने होंगे।
इस मोड्यूल में आपको नए इन-डायरेक्ट टैक्स Goods and Services Tax (GST) के बारे में जानकारी मिलेगी।
आप जानते ही होंगे की कोई भी क्षेत्र, पेशा, काम हो Soft Skills का महत्त्व कभी भी कम नहीं होता। इस मोड्यूल में आप Soft Skills से रिलेटेड EQ, IQ जैसी कांसेप्ट आपको सिखने मिलेंगे।
इस मोड्यूल में Business Communication के एबारे में बेसिक जानकारी के साथ प्लानिंग, ओर्गनाज़ींग, स्टाफिंग, कंट्रोलिंग जैसे functions of management (मैनेजमेंट के कार्य) में कम्युनिकेशन का महत्त्व जान लोगे।
Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) यह कोर्स जो लोग CSC Village Level Entrepreneur (VLE) करके काम करना चाहते हैं उनके लियें हैं। अगर आपको CSC Center चालू करना हैं तो आपको यह कोर्स करना ही पड़ेगा। CSC Center के लिए आप जब एप्लीकेशन करोगे तो आपको इस कोर्स के सर्टिफिकेट का नंबर की आवश्यकता रहेगी तो चलियें हम अब जान लेते हैं की Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) इस कोर्स में आपको मोड्यूल वाइज क्या क्या पढ़ना होना।
आपको इस मोड्यूल में Entrepreneur (उद्यमी) के बारे में पढना हैं।
आपको इस मोड्यूल में आपको Impact of entrepreneurship, Negotiation, Skills, Entrepreneurial practices, Entrepreneurship and Entrepreneurial Character जैसे कांसेप्ट को पढना हैं।
इस पुरे मोड्यूल में आपको आईडिया क्या होता हैं, उसे बिज़नस के अवसर में कैसे बदला जाएँ, उद्यम की अवसर को पहचानने के फैक्टर्स आपको पढने है।
इस मोड्यूल में आपको Cost Structures के बारे में जानकारी मिलेगी, इसमें आपको (Cost and cost classifications) कॉस्ट के विविध प्रकार जैसे की, Direct vs indirect costs, Fixed vs variable costs, Expired vs unexpired costs, Product costs, Direct material costs, Direct labor costs, Cost allocation इनका भी अध्ययन करना होगा।
इस मोड्यूल में आपको Absorptive capacity , Weak ties , Creativity जैसे पॉइंट्स कवर करने होंगे।
इस मोड्यूल में आपको Balance sheet, Profit & loss (P&L) statement, Statement of cash flows जिसे स्टेटमेंट के साथ General journal , Ledgers जैसे बाकि अकाउंटिंग की कांसेप्ट समझनी होगी।
आपको इस मोड्यूल में बेसिक फिनासिअल टर्म्स जैसे की, Sole proprietorship, Partnership, Corporations के साथ अकाउंटिंग (Accounting), Finance, Liabilities, equity and assets, Money flow through a business, Debt, Equity जैसी टर्म्स भी पढने को मिलेगी।
इस मोड्यूल में आपको और थोड़े अकाउंटिंग और बिज़नस से जुडी बाते जैसे की Financial statements , Assets, Liabilities, Equity, Inventory, Expensing, Capitalising, Amortisation इनका भी अध्ययन करना हैं।
आपको इस बड़े मोड्यूल में बहोत सारे मार्केटिंग सी संभंधित कांसेप्ट क्लियर करने है उसमे से कुछ इस प्रकार है Delivering on Product Service Promises, Finding Customer Needs and Solutions, Handling Questions and Concerns, Helping Customers Make the Right Choice, Honing Sales Pitch , Listening & Questioning Skillfully, Marketing Challenges & Solutions , Matching Solutions & Making Contact, Pillars of Good Customer Service इत्यादि।
इस मोड्यूल में आपको “वैल्यू” “Value” के बारे में पढाई करनी है, इसमें वैल्यू क्या है ?, Value from Customer Perspective , Value Framework for Entrepreneurs, Value Creation, Value Delivery, Value Capture, Value Elements, Communicating Value, जिसे पॉइंट्स कवर करने हैं।
Telecentre Entrepreneur Course (TEC) यह CSC Academy ने तैयार किया हुवा कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपको फाइनल एग्जाम देना होता हैं, यह फाइनल एग्जाम पास होने के बाद आपको ऑनलाइन TEC certificate मिलता हैं। जो CSC Center रन करने के लिए जरुरी हैं।
आप csc entrepreneur इस वेबसाइट पर आपके Digital Seva Portal के आयडी पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके आपको पहले Telecentre Entrepreneur Course (TEC) इस कोर्स के दस असेसमेंट के एग्जाम देने होंगे उसके बाद आप फाइनल एग्जाम दे सकोगे, एक बार आप फाइनल एग्जाम पास हो गए तो आपका TEC certificate ऑनलाइन ही जनरेट होगा। आप TEC certificate उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
CSC Academy ने Telecentre Entrepreneur Course (TEC) जैसा कोर्स जो लोग CSC Village Level Entrepreneur (VLE) करके काम करना चाहते है उनके लिए Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) इस कोर्स की निर्मिती की है। आपको CSC Center के लिए एप्लीकेशन करना हैं तो आपको यह Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) कोर्स करना ही पड़ेगा इसके सर्टिफिकेट के बिना आप CSC Center के एलिए अप्लाई नहीं कर पाओगे।
CSC Academy के दोनों कोर्सेस Telecentre Entrepreneur Course (TEC) और Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) आपको CSC Center अच्छे तरीके से चलाने योग्य बनाते हैं। आपको मॉडर्न एरा में बहोत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट सर्विसेस अब ऑनलाइन मिल रही हैं और आप जानते है की ग्रामीण भारत में ऑनलाइन सर्विसेस आखिरी नागरिक तक पहुचाने में CSC Village Level Entrepreneur (VLE) कितना अहम् रोल प्ले करते है। Village Level Entrepreneur (VLE) को बेहतर सेवाएं प्रदान करनेयोग्य बनाने के लिए यह कोर्सेस मदतगार साबित हो सकते है।
POSTER OF HOLI 2024 इस होली पर आपके जीवन में रंग और खुशियाँ भरी हों।…
PUNE TO KANYAKUMRI CYCLE RIDE TIPS अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध (पुणे - रामेश्वरम…
कन्मीयाकुमारी ते पुणे परतीचा प्रवास PUNE TO KANYAKUMARI CYCLE RIDE - RETURN JOURNEY अनुक्रमणिका [INDEX]…
[थूथुकुडी ते कन्याकुमारी (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १४० किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
[रामनाथपुरम ते थूथुकुडी (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १२५ किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
[रामेश्वरम ते रामनाथपुरम (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १०७ किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
This website uses cookies.