Android 12 का गूगल ने किया ऐलान, Google IO 2021 में की घोषणा। Android 12 में क्या होगा नया? Android 12 Beta कैसे करे डाउनलोड एंड इनस्टॉल?

Android 12 का गूगल ने किया ऐलान, Google IO 2021 में की घोषणा। Android 12 में क्या नया होगा नया?  Android 12 Beta (How to download and install Android 12 ) कैसे करे डाउनलोड एंड इनस्टॉल?

आप जानते ही होंगे की गूगल का Google IO 2021 यह वार्षिक कार्यक्रम जारी है। इसी कार्यक्रम में गूगल ने अपने नई Operating System जिसकी हम अटकले लगा रहे थे “Android 12” का ऐलान किया है। Google IO 2021 इसी प्रोग्राम में Google ने यह दावा कियां की Android 12 में डिजाईन और प्राइवेसी में ऐतिहासिक बदलाव लायें गएँ है। इसमें आपको कई नयें फिचर्स दियें जायेंगे जो आपके मोबाइल इस्तमाल करने के अनुभव को और बेहतर बना देगा। चलिए देखेते है Android 12 में हमें क्या नयें बदलाव देखने मिलेंगे।

आखिर कब तक Android 12 रिलीज़ होगा ?

  • फ़िलहाल Android 12 Beta 1 रिलीज़ कर दिया गया है।
  • Android 12 Beta 1 यह वर्जन डेवलपमेंट, टेस्टिंग & फीडबैक (development, testing, and feedback) के लिएँ उपलब्ध की गयी हैं।
  • Android 12 Beta 1 Pixel के और बाकि ASUS, OnePlus, Oppo, realme, Vivo, Xiaomi आदि कंपनीज के कुछ गिनेचुने मॉडल पर उपलब्ध है।
Android 12 रिलीज़ प्रोग्राम
मई २०२१Beta 1उपयोगकर्ताओं के फीडबैक के अनुसार अगले वर्जन में बदलाव लायें जायेंगे।
जून – जुलाई  २०२१Beta 2, 3compatibility testing जारी रखेंगे, उपयोगकर्ताओं के फीडबैक के अनुसार और सुधार किये जायेंगे।
अगस्त २०२१Beta 4final compatibility testing की जाएगी, SDKs and libraries उपडेट की जाएगी Platform Stability लाई जाएगी।
जब उपलब्ध होगाRelease candidate buildApps, SDKs, and libraries के लिए compatible updates रिलीज़ किये जायेंगे।
२०२१ के आखिर तकFinal release (Android 12)Apps, SDKs, and libraries के लिए compatible updates रिलीज़ किये जायेंगे।

क्या क्या नया मिलेगा Android 12 में?

Android 12 के लिएँ नया User Interface (UI) :

Android 12 में  आपको पूरी तरह से नया यूजर इंटरफ़ेस (User Interface (UI)) दिया जा रहा है। जिससे आपको  फ़ोन / डिवाइस यूज़ करने में नया अनुभव प्राप्त होगा।

व्यक्तिगत अनुभव में वृधि (more personal experience)

Android 12 में डिजाईन में बड़ा बदलाव कियें जाने का दावा Google ने किया है। शेप का कलर, लाइट, मोशन के साथ Android 12 में आप अपने डिवाइस को ज्यादा व्यक्तिगत रूप में बदलाव कर सकोगे।

वैयक्तिकरण (Personalization)

  • कस्टम कलर पैलेट और पुन: डिज़ाइन किए गए विजेट (redesigned widgets) के जरिये आप अपने फ़ोन को personalize  कर पोगोगे।
  • सिस्टम ऑटोमेटिकली नोटिफिकेशन, लॉक स्क्रीन, वॉल्यूम कण्ट्रोल, new widgets के साथ अन्य के लिएँ जो कलर अच्छे होंगे उसका सुझाव देगी जो आपके पुरे ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव लायेगा।

फ्लूइड मोशन और एनीमेशन (Fluid motion and animation)

  • Android 12 में आपको कूल एनीमेशन देखने मिलेंगे जैसे की अगर आप लॉक स्क्रीन पर आये हुए नोटिफिकेशन को हटा देते हो तो आपके स्क्रीन पर क्लॉक बड़ी होगी।
  • आपका Android डिवाइस अब ज्यादा फ़ास्ट, बेटर बैटरी एफिशिएंसी के साथ रेस्पोंसिव होगा।
  • मोशन और एनीमेशन के वजह से आपके फ़ोन की स्पीड कम नहीं होगी क्यों की Android 12 में कोर सिस्टम सर्विस के लिए लगनेवाले CPU टाइम को 22% तक और सिस्टम सर्वर द्वारा बिग कोर के उपयोग को 15% तक कम करने जा रहे है।

रीडिजाईन्ड सिस्टम स्पेसेस (Redesigned system spaces)

  • आपके फ़ोन पर कुछ सबसे महत्वपूर्ण चीजे (स्थान) – जैसे आपकी notification shade, quick settings, पावर बटन – purposefully (ख़ास करके) फिर से तैयार किया गया है, ताकि आपको काम पूरा करने में मदद मिल सके।
  • बड़े सहजरूप से आप App Notification को देख पाएंगे उसे अधिक सहज और रेस्पोंसिव बनाया गया है।
  • एक swipe और tap के साथ आप Quick Settings  के सहारे पुरे  ऑपरेटिंग सिस्टम प्रक्टिकलि कण्ट्रोल कर पाओगे।
  • Quick Settings सिर्फ दिखने में ही अलग नहीं होंगे, साथ साथ उसमे Google Pay, Home Controls को भी शामिल किया है, आप आपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकोगे।
  • पावर बटन को लंबे समय तक दबा (long press ) कर आप Google Assistant को फ़ोन करने, एप्लीकेशन ओपन करने, या टेक्स्ट पढ़ने के लिए कह सकते हो।

 प्राइवेसी और सिक्यूरिटी (Privacy and Security)

Android 12 में आपके प्राइवेसी का विशेष खयाल रखा गया है (कम से कम कम्पनी तो यही कहती है 😊),

प्राइवेसी डैशबोर्ड:  Android 12 में आपको प्राइवेसी डैशबोर्ड प्रदान किया जायेगा जिसके जरिये आप जान पाओगे की कौनसा एप्लीकेशन क्या क्या एक्सेस कर रहा है।

माइक्रोफोन और कैमरा यूज़ इंडिकेटर (Microphone or Camera Indicator): आपके स्टेटस बार के टॉप राईट साइड में नया इंडिकेटर शामिल किया गया है। जो आपको बताएगा की आपका Microphone या Camera अभी एक्सेस हो रहा है। आप चाहे तो उसे कण्ट्रोल कर सकोगे, आपको पुरे सिस्टम को Microphone या Camera का एक्सेस बंद करने का आप्शन भी Quick Settings में मिलेगा।

लोकेशन कण्ट्रोल (Approximate Location vs Precise Location): Android 12 में आपको और ज्यादा कण्ट्रोल प्राप्त होते है। लोकेशन कण्ट्रोल उनमेसे एक है, इसके जरिये आप तय कर सकते है कौसे एप्लीकेशन को कौनसा लोकेशन Approximate Location या  Precise Location (अनुमानित स्थान या सटीक स्थान) जैसे की मौसम की जानकारी द्नेवाले एप्लीकेशन को Precise Location (सटीक स्थान) की जरुरत नहीं होती केवल आपके सिटी के अनुसार भी वह आपको मौसम की जानकारी प्रदान कर सकते उसके विपरीत होम डिलेवरी की सेवा देनेवाले एप्लीकेशन को Precise Location(सटीक स्थान) की जरुरत होती है।

प्राइवेसी प्रोटेक्शन (Privacy Protection) : गूगल के तरफ से यह भी दावा किया गया है की, Android 12 में आपको नए प्राइवेसी फीचर्स के आलावा Android 12 में पुरे ऑपरेटिंग सिस्टम में ही प्राइवेसी प्रोटेक्शन बिल्ड किया गया हैं। Android Private Compute Core से आपकी personal information (निजी जानकारी) आपके फ़ोन पर सेफ और प्राइवेट रहेगी।

Android 12 में  डेवलपर के लिए क्या सुविधाएँ और एपीआई है? (Features and APIs)

Android 12 ने डेवलपर के लिए भी कुछ सुविधाए प्रदान की है उसके उपयोग से आपको Android 12 पर बहोत मजेदार एप्लीकेशन्स / सुविधाए आपके मोबाइल कंपनी / एप्लीकेशन डेवलपर दे पाएंगे।

  1. Widgets में बदलाव / सुधारनाये (Widgets improvements)
  2. ऑडियो कपल्ड हैप्टिक इफ़ेक्ट (Audio-coupled haptic effect)
  3. स्प्लैश स्क्रीन (Splash screen API)
  4. आपके प्राधान्यक्रम के हिसाब से कॉल नोटीफ़िकेशन की सुविधा
  5. पिक्चर इन पिक्चर मोड़ में सुधार (Picture in Picture (PiP) )
  6. क्वाड बेयर कैमरा सेंसर सपोर्ट (Quad bayer camera sensor support)
  7. AVIF (इमेज सपोर्ट ) AVIF image support
  8. मीडिया ट्रांसकोडिंग (Compatible media transcoding)
  9. विडियो एन्कोडिंग में सुधार (Video encoding improvements)
  10. ब्लूटूथ परमिशन (Bluetooth permissions)
  11. एप्लिकेशन ओवरले विंडो (Hide application overlay windows)
  12. डिवाइस प्रॉपर्टीज का सत्यापन (Device properties attestation)
  13. सुरक्षित लॉकस्क्रीन अधिसूचना क्रियाएं (Secure lockscreen notification actions)
  14. वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए नई निर्देशिका (New directory for voice recordings)
  15. मीडिया प्रबंधन एक्सेस (Media management access)

 

कौन कौन से फोन / डिवाइस पर फ़िलहाल Android 12 Beta वर्जन मिल रहा है?

PIXEL (पिक्सेल) : Pixel 3 और इसके बाद के वर्जन

ASUS (असुस): Zenfone 8

OnePlus (वनप्लस): OnePlus 9/9 Pro

Oppo (ओप्पो) : OPPO Find X3 Pro, CPH2173

Realme (रियलमी): iQOO 7Legend

Xiaomi (शाओमी) : MI 11, MI 11 ULTRA, MI 11I AND MI 11X PRO

TECNO (टेक्नो):  TECNO CAMON 17

TCL (टीसीएल): TCL 20 Pro 5G

ZTE (झेड.टी.ई.): ZTE Axon 30 Ultra 5G

How to download and install Android 12  कैसे करे डाउनलोड एंड इनस्टॉल?

आप जानते ही होंगे की अभी Android 12 Beta 1 वर्जन लौंच किया गया है। वह कुछ गिने चुने मोबाइल / डिवाइस  मॉडल पर  केवल टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। अभी एंड यूजर के लिए एक स्टेबल वर्जन रिलीज़ करने में वक़्त है। अगर उपर दिए गए लिस्ट में ज्यो डिवाइसेस दिए है उनमे से एक आपके पास है  और आप Android 12 Beta 1 टेस्ट चाहते हो तो आप आपने मोबाइल डिवाइस कंपनी के वेबसाइट पर डेवलपर सेक्शन में  जाकर  Android 12 Beta वर्जन डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हो।

इनस्टॉल करते समय इन बातो का रखे खयाल :

  • Android 12 का यह  Beta वर्जन है तो हो सकता है की यह आपके डिवाइस पर अच्छी तरह से काम ना करे।
  • इनस्टॉल करने से पहले आपने डिवाइस का बैकअप जरुर लेना।
  • अगर Android 12 Beta  आपके मोबाइल पर काम नहीं करता तो पहली ऑपरेटिंग सिस्टम  फिरसे इनस्टॉल करने का प्रावधान भी जरुर करे।
  • Android 12 Beta  का इस्तमाल करते समय आप अपना फीडबैक जरुर दर्ज करे जिससे आगे के वर्जन में सुधार में मदत मिले।
  • अगर आपका डिवाइस  Android 12 Beta टेस्टिंग के लिस्ट में नहीं है तो, आपके  डिवाइस पर  Android 12 Beta वर्जन इनस्टॉल करने से बचियें।