इस पोस्ट में क्या है ?
कई बार आपको यह प्रश्न पड़ता होगा कि आखिर मेरे नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। ? कहीं मेरे नाम पर कोई और ने तो सिम नहीं खरीदा ना? लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। गलत या आपराधिक कार्य के लिए दूसरों के नाम से सिम खरीदना यह आम बात है। इसी समस्या का हल निकालने के लिए डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन्स (Department of Telecommunication) प्रायोगिक तत्त्व पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में TAF-COP Portal का निर्माण किया हैं।
आज के इस लेख में हम जान लेंगे की, TAF COP Portal पर कैसे यह चेक करना है कि हमारे नाम पर कितने मोबाइल नंबर इश्यू किए गए हैं।
यह वेब टूल आपको सिर्फ आपके नाम पर इश्यू किए गए मोबाइल कनेक्शन की इनफार्मेशन तो देगा ही साथ में आप जो नंबर्स या नंबर यूज नहीं करते उन्हें उसी पोर्टल से बंद या ब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
एक यक्ति के नाम पर कितने कनेक्शन जारी किए जा सकते हैं। यह जिज्ञासा भी आपके मन में कई बार आई होगी।
इसके संदर्भ में Telecommunication department के अधिकारी की माने तो एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा 9 कनेक्शन दिए जा सकते हैं। लेकिन कई लोगों के नाम पर 9 से ज्यादा मोबाइल नंबर/ मोबाइल कनेक्शन है।
१. जिनके नाम पर 9 से ज्यादा कनेक्शन्स हैं उनको एसएमएस के जरिए बताया जाएगा।
2. जिनके नाम पर 9 से ज्यादा कनेक्शन्स हैं उनको इस पोर्टल पर जरूरी कार्यवाही करनी होगी।
3. आपको आपकी की गई रिक्वेस्ट का स्टेटस लिए गए एक्शन का ब्योरा भी पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
याद रहे अभी यह सुविधा सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के परिक्षेत्र में लागू की है। जल्द ही सारे देश में फेज वाइज लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : FAKE OXIMETER APP से हो जाइये सावधान!!
TAFCOP PORTAL:
अगर आपके सर्किल में यह सेवा लागु नहीं की गई है तो आपको यह “Currently data for your location/operator is not available It will be available soon… ” मेसेज दिखाई देगा।
मोबाइल नंबर को रिपोर्ट करने के बाद आपको तुरन्त स्क्रीन पर आपके रिपोर्ट के रिक्वेस्ट का टिकट आयडी प्राप्त होगा, आप उसे नोट करे। आपको यह टिकट आयडी आपके मोबाइल नंबर (जिस मोबाइल नंबर से आप लॉग इन हुए हैं) पर भी SMS के जरिये भेजा जायेगा।
नंबर को रिपोर्ट करने के बाद आप अपने रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हो, आपने नोट किया हुवा टिकट नंबर का उपयोग करके आप रिक्वेस्ट का स्टेटस देख सकते हो।
१. TAF-COP Portal: No data shown against my number?
जैसे की यह सेवा प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर सिर्फ कुछ परीक्षेत्र / सर्किल में ही लागू की है। हो सकता हैं की आप उस परिक्षेत्र के बाहर या अन्य सर्किल के उपभोक्ता हो जिसके कारण पोर्टल पर आपका डाटा नही दिख रहा। जल्द ही अन्य शहरों / सर्किल में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।
POSTER OF HOLI 2024 इस होली पर आपके जीवन में रंग और खुशियाँ भरी हों।…
PUNE TO KANYAKUMRI CYCLE RIDE TIPS अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध (पुणे - रामेश्वरम…
कन्मीयाकुमारी ते पुणे परतीचा प्रवास PUNE TO KANYAKUMARI CYCLE RIDE - RETURN JOURNEY अनुक्रमणिका [INDEX]…
[थूथुकुडी ते कन्याकुमारी (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १४० किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
[रामनाथपुरम ते थूथुकुडी (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १२५ किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
[रामेश्वरम ते रामनाथपुरम (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १०७ किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
This website uses cookies.