Categories: TAKNIKI KI DUNIYA

Check how many mobile numbers are issued to you,TAF-COP

Check how many mobile numbers are issued to you
चेक करे कितने मोबाइल नंबर्स आपके नाम पर है। (TAF-COP Portal)

कई बार आपको यह प्रश्न पड़ता होगा कि आखिर मेरे नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। ? कहीं मेरे नाम पर कोई और ने तो सिम नहीं खरीदा ना? लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। गलत या आपराधिक कार्य के लिए दूसरों के नाम से सिम खरीदना यह आम बात है। इसी समस्या का हल निकालने के लिए डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन्स (Department of Telecommunication) प्रायोगिक तत्त्व पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में TAF-COP Portal का निर्माण किया हैं।

आज के इस लेख में हम जान लेंगे की, TAF COP Portal पर कैसे यह चेक करना है कि हमारे नाम पर कितने मोबाइल नंबर इश्यू किए गए हैं।

यह वेब टूल आपको सिर्फ आपके नाम पर इश्यू किए गए मोबाइल कनेक्शन की इनफार्मेशन तो देगा ही साथ में आप जो नंबर्स या नंबर यूज नहीं करते उन्हें उसी पोर्टल से बंद या ब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

एक  यक्ति के नाम पर कितने कनेक्शन जारी किए जा सकते हैं। यह जिज्ञासा भी आपके मन में कई बार आई होगी।
इसके संदर्भ में Telecommunication department के अधिकारी की माने तो एक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा 9 कनेक्शन दिए जा सकते हैं। लेकिन कई लोगों के नाम पर 9 से ज्यादा मोबाइल नंबर/ मोबाइल कनेक्शन है।

TAF-COP Portal क्या क्या सर्विस प्रदान करेगा?

१.  जिनके नाम पर 9 से ज्यादा कनेक्शन्स हैं उनको एसएमएस के जरिए बताया जाएगा।
2. जिनके नाम पर 9 से ज्यादा कनेक्शन्स हैं उनको इस पोर्टल पर जरूरी कार्यवाही करनी होगी।
3. आपको आपकी की गई रिक्वेस्ट का स्टेटस लिए गए एक्शन का ब्योरा भी पोर्टल पर उपलब्ध होगा।

याद रहे अभी यह सुविधा सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के परिक्षेत्र में लागू की है। जल्द ही सारे देश में फेज वाइज लागू किया जाएगा।

चलिए अब देखते हैं स्टेप बाई स्टेप TAF-COP Portal पर कैसे देखे की आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन इश्यू किए गए हैं।

इसे भी पढ़े  :  FAKE OXIMETER APP से हो जाइये सावधान!!

TAFCOP PORTAL:

  • सबसे पहले आप https://tafcop.dgtelecom.gov.in इस वेबसाइट को विजिट करें।
  • स्क्रीन पर उपलब्ध टेक्सबॉक्स में अपना वर्किंग मोबाइल नंबर डाले और Request OTP बटन पर क्लिक करे।
Tap-Cop portal
  • आपने जो वर्किंग मोबाइल नंबर उपर डाला हैं। उसपर एक OTP आएगा।
  • अगले स्क्रीन (OTP स्क्रीन) पर आपको आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP डालना हैं और  वैलिडेट (Validate) बटन पर क्लिक करना हैं।
ENTER OTP

अगर आपके सर्किल में यह सेवा लागु नहीं की गई है तो आपको यह  “Currently data for your location/operator is not available It will be available soon… ” मेसेज दिखाई देगा।

  • अगर आपके सर्किल  में यह सेवा लागु की गई है तो आपको अगले स्क्रीन पर  List of Mobile Numbers करके आपके नाम पर जितने SIM connections हैं उनकी लिस्ट देखनेको मिलेगी।

  1. आप अपने सारे नंबर चेक करे और अगर कोई नंबर आप इस्सतमाल नहीं करते या आपने नहीं लियां है तो आपको उसे रिपोर्ट  करना चाहिएं।
  2. अगर सभी नंबर का उपयोग आप कर रहे हो तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं।
  3. अगर आपका नंबर कॉरपोरेट कनेक्नंशन के तहत लियां है तो उसके रिलेटेड बाकि कॉरपोरेट नंबर भी यहाँ दिखाई देंगे।
  1. रिपोर्ट करने से पहले आप आपना पूरा नाम डाले।
  2. जिस नंबर को आप रिपोर्ट (Report) करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे।
  3. जिस नंबर को रिपोर्रिट करना चाहते हो उसका स्कटेटस सेलेक्रट करे जैसे की ” This is not my number (यह मेरा नंबर नहीं है )”, “Not required (इस नंबर की जरुरत नहीं है)”
  4. एक बार आपने स्टेटस सेलेक्ट किया तो आप उस नंबर को रिपोर्ट करने के लिए रिपोर्ट (Report)  बटन पर क्लिक करे।

मोबाइल नंबर को रिपोर्ट करने के बाद आपको तुरन्त स्क्रीन पर आपके रिपोर्ट के रिक्वेस्ट का टिकट आयडी प्राप्त होगा, आप उसे नोट करे। आपको यह टिकट आयडी आपके मोबाइल नंबर (जिस मोबाइल नंबर से आप लॉग इन हुए हैं)  पर भी SMS के जरिये भेजा जायेगा।

नंबर को रिपोर्ट करने के बाद आप अपने रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हो, आपने नोट किया हुवा टिकट नंबर का उपयोग करके आप रिक्वेस्ट का स्टेटस देख सकते हो।

  1. उपर इमेज में दिखाए नुसार आप अपना टिकट आयडी इन्सर्ट  करे।
  2. Report Status (रिपोर्ट स्टेटस) देखने के लियें “TRACK ” बटन पर क्लिक करे।
  3. निचे दियें गये इमेज के अनुसार आपको आपके रिपोर्ट का स्टेटस पता चल जायेगा।

FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

१.  TAF-COP Portal: No data shown against my number?

जैसे की यह सेवा प्रायोगिक परीक्षण के तौर पर सिर्फ कुछ परीक्षेत्र / सर्किल में ही लागू की है। हो सकता हैं की आप उस परिक्षेत्र के बाहर या अन्य सर्किल के उपभोक्ता हो जिसके कारण पोर्टल पर आपका डाटा नही दिख रहा। जल्द ही अन्य शहरों / सर्किल में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।

Takniki Duniya

Share
Published by
Takniki Duniya

Recent Posts

CET CELL 2025 के तहत NRI/PIO/OCI/CIWGC छात्रों के लिए BE/B.Tech प्रवेश प्रक्रिया पूरी जानकारी

📌 NRI, PIO OCI, CIWGC क्या है CET CELL Admission प्रक्रिया मे? नमस्ते दोस्तों! अब…

1 month ago

चाकांवरचा कुंभ-दिवस तेरावा-श्री राम दर्शन आणि परतीचा प्रवास: Day 13: Shri Ram Darshan & Return Journey

काल रात्री झोपायला उशीर झाल्यामुळे आज सकाळी उठायला उशीर झाला होता रात्री कधीतरी आमचे मित्र…

2 months ago

चाकांवरचा कुंभ-दिवस बारावा-वाराणशी ते अयोध्या (२२० किमी): Day 12: Varanasi to Ayodhya Ride

आजचा दिवस खऱ्या अर्थाने आमच्यासाठी ऐतिहासिक दिवस होता आजच्या एका दिवसात आम्हाला २२० किमी अंतर…

2 months ago

चाकांवरचा कुंभ-दिवस अकरावा-प्रयागराज ते वाराणशी (१२१ किमी): Day 11: Prayagraj to Varanasi Ride

आम्ही जेंव्हापासून हा प्रवास सुरू केला होता आम्ही कधीही पहाटे चार वाजता उठून आवरले नव्हते…

2 months ago

चाकांवरचा कुंभ-दिवस दहावा-बांदा ते प्रयागराज (१७० किमी): Day 10: Banda to Prayagraj Ride

कालच्या थरारक प्रवासानंतर आम्ही आमची योजना स्थानिक लोकांच्या सांगण्यानुसार बदलून आता पुन्हा ४० किमी मागे…

2 months ago

चाकांवरचा कुंभ-दिवस नववा-बागेश्वर धाम ते बांदा (१३१ किमी): Day 9: Bageshwar Dham to Banda Ride

काल आम्ही अनपेक्षितपने बागेश्वर धाम मध्ये पोचल्याने आम्ही आमची योजना थोडी बदलली आणि आज खजुराहो…

2 months ago

This website uses cookies.