इस पोस्ट में क्या है ?
आप जानते ही होंगे की आजकल इस कोरोना विषाणु के महामारी के दौर में हर कोई अपने ऑक्सिजन लेवल के बारे में इतना जागरूक हो गया है की, थोड़ा सा भी इधर उधर हो गया तो लोग आपने ऑक्सिजन लेवल के बारे में चिंतित हो जाते हैं और आजकल तो कुछ भी हो जाये इन्टरनेट पर उसकी जानकारी खोजना या अपने मोबाइल में उसके रिलेटेड एप्लीकेशन ढूँढना आम बात हो गई है।
आजकल OXIMETER, OXYGEN LEVEL इस सम्बन्धी इन्टरनेट पर बड़े पैमाने पर लोग जानकारी ढूँढ रहे है। इसी बात का फायदा अब साइबर अपराधी / हैकर उठा रहे है। आजकल इन्टरनेट की जगत में बहोत सारी FREE OXIMETER APP की फेक लिंक सर्क्युलेट हो रही है।
कई OXIMETER APP यह दावा करते होंगे की फ़ोन की लाइट, कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैन करके वह आपके शरीर का तापमान (Temperature), ऑक्सिजन लेवल (oxygen level) आदि चेक करके आपको रिजल्ट देंगे। और फ्री के इस चक्कर में हम उनको डाउनलोड करते है या उस लिंक पर क्लिक करते हैं। ऐसे एप्प आपको गलत रीडिंग तो देंगे ही लेकिन साथ साथ आपका डेटा चोरी होने का बढ़ा खतरा भी होता है। साइबर अपराधी / हैकर्स आपके फ़ोन से फिंगरप्रिंट और बाकि की जानकारी चुरा सकते है इतनाही नहीं इसका इस्तमाल करके वह आपके बैंक अकाउंट तक बड़ी आसानी से पहुच सकते है। आवर इस महामारी के समय साइबर अपराधी / हैकर्स आपका बैंक अकाउंट खाली करने का एक भी मौका नहीं छोड़ेंगे।
आपको यह जानना जरुरी है की, ऑक्सिजन लेवल (oxygen level) या हृदय गति (heart rate) मापने के लिए फिजिकल सेंसर की जरुरत होगी जैसे की अगर आपको आपके शरीर का ऑक्सिजन लेवल (oxygen level) मापना है तो आपको उपकरण (मोबाइल फ़ोन) में SpO2 ऑक्सीजन सेंसर जो ब्लड में ऑक्सिजन मापने में सक्षम हो तभी आप उसे माप सकते है। फ़िलहाल के मोबाइल में अभी यह सेंन्सर्स नहीं मिलते। तो ऐसे एप्प आपको फायदे से ज्यादा नुकसान ही देंगे। उनसे दूर रहना ही अच्छा है।
गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक आदि. राज्यों के पुलिस ने इसके बारे में अलर्ट जरी किया है। गुजरात पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहाँ है की, स्मार्टफोन के लिए कई FAKE OXIMETER APP एप्प प्रसारित किये जा रहे है जो आपको हानी पंहुचा सकते है।
१. जिन चीजो को मापने के लियें किसी स्पेशल सेंसर की जरुरत पड़ती हैं और वह अगर हमारे मोबाइल में नहीं है तो ऐसे चीजो को मोबाइल एप्प से मापना कोई समझदारी की बात नहीं है। आपको इससे बचना होगा। ऐसे एप्प डाउनलोड ना करे।
२. ऐसे एप्लीकेशन्स ज्यादातर यूजर को Google Play Store और बाकि के नामांकित एप्लीकेशन स्टोर के बजाय बाहरी स्र्तोत से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। तो आप ऐसे एप्प से दूर रहे।
३. ऐसे फेक एप्लीकेशन डाउनलोड करने से तो बचिए ही लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर बहोत सारी लिंक शेयर की जाती है, उसमे से बहोत सारी लिंक के जरिये आपका डेटा चुरा लिया जा सकता है तो ऐसी लिंक पर क्लिक करने से भी बचना चाहियें।
POSTER OF HOLI 2024 इस होली पर आपके जीवन में रंग और खुशियाँ भरी हों।…
PUNE TO KANYAKUMRI CYCLE RIDE TIPS अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध (पुणे - रामेश्वरम…
कन्मीयाकुमारी ते पुणे परतीचा प्रवास PUNE TO KANYAKUMARI CYCLE RIDE - RETURN JOURNEY अनुक्रमणिका [INDEX]…
[थूथुकुडी ते कन्याकुमारी (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १४० किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
[रामनाथपुरम ते थूथुकुडी (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १२५ किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
[रामेश्वरम ते रामनाथपुरम (तामिळनाडू)] एकूण कापलेले अंतर १०७ किमी अनुक्रमणिका [INDEX] १ . माझा आत्मशोध…
This website uses cookies.