OFFLINE AADHAR E KYC
इस पोस्ट में क्या है ?
UIDAI ने Aadhaar Paperless Offline e-KYC वेरिफिकेशन सिस्टम, आधार धारक को उसके आधार के डेटा की प्राइवेसी, सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, उसके इच्छानुसार पेपरलेस (बिना हार्ड कॉपी) ऑनलाइन / इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उसकी पहचान करने हेतु उपयोग करने का पर्याय उपलब्ध किया गया है।
आधार धारक विविध एप्लीकेशन के जरियें सुविधा पाने हेतु, Aadhaar Paperless Offline e-KYC का उपयोग कर सकता हैं।
Aadhaar Paperless Offline e-KYC एक मशीन (सॉफ्टवेयर) को समझने वाले XML फाइल फॉर्मेट होता है। यह XML फाइल UIDAI द्वारा साईन और पासवर्ड से सुरक्षित की होती हैं।
आधार ऑफलाइन केवायसी करने के लिए आपको यह फाइल सीरम आधार के साईट से डाउनलोड करके केवायसी करने वली एजेंसी को देनी होती है।
कम खर्च और तुरंत वेरिफिकेशन हेतु UIDAI ने Aadhaar Paperless e KYC का पर्याय उपलब्ध किया है।
ऑनलाइन आधार के.वाय.सी. के अपने कुछ नुकसान है, जैसे की,
तो चलिए अब हम देख लेते हैं कि आधार पेपरलेस के.वाई.सी. (KYC) कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आपको यूआईडीएआई के वेबसाइट को विजिट करनी होगी। नीचे दिए गए इमेज के अनुसार यह वेबसाइट खुल जाएगी।
आधार से जुड़े हुए आपके मोबाइल पर ओटीपी मिल जाएगा उस ओटीपी को आपको नीचे दिए गए इमेज के अनुसार एंटर करना है।
ओटीपी डालने के बाद लॉगइन बटन पर कि जैसे आप क्लिक करोगे, आप लॉगिन हो जाओगे और नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आपको आपका डैशबोर्ड दिखाई देगा। यहीं से हमें हमारा ऑफलाइन केवाईसी की फाइल डाउनलोड करनी है।
करने के बाद आप यहां से आपका आधार डाउनलोड कर सकते हैं, ओके आधार की पीवीसी कार्ड कॉपी भी मांग सकते हैं, आप अपना आधार कार्ड डाटा अपडेट कर सकते हैं, आप आप के आधार से जुड़ा हुआ वर्चुअल आईडी जनरेट कर सकते हैं। और यहीं से आप अपना ऑफलाइन ईकेवाईसी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अब सिस्टम आपको अगले पेज पर ले कर जाएगी, अपना ऑफलाइन केवाईसी फाइल डाउनलोड करने की अगली स्टेप नीचे दिए गए इमेज के अनुसार होगी।
आपका डिवाइस और ब्राउज़र के अनुसार आपकी आधार ऑफलाइन ईकेवाईसी की फाइल आपके डिवाइस पर डाउनलोड होगी। अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप द्वारा क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करके यह प्रोसेस कर रहे हो तो नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आपकी फाइल डाउनलोड हुई दिखाई देगी।
आधार ईकेवाईसी की फाइल सक्सेसफुली डाउनलोड होने के ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार आपको आपके मशीन / डिवाइस पर डाउनलोड होगी, आप उसे कॉपी करके आपके सुविधाअनुसार उसे ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहां से आप उसे आसानी से एक्सेस कर सके।
कई बार आपने देखा होगा कि आधार ऑथेंटिकेशन के लिए हमें ऑनलाइन वेरिफिकेशन का जरिया अपनाना पड़ता है । लेकिन हमारे सुविधा के लिए यूआईडीएआई ने पेपर ऑफलाइन ईकेवाईसी की सुविधा प्रदान की गई है। इस विधा के अंतर्गत हम आधार के वेबसाइट से हमारे आधार नंबर से जुड़ी एक्सएमएल फाइल जोकि यूआईडीएआई के जरी प्रमाणित और साइन की हुई होती है। जिसमें हमारे आधार से जुड़ी हुई इंफॉर्मेशन ऑथेंटिकेशन के लिए इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में होती है। जिसे डाउनलोड करते वक्त हम 4 अंक का पासवर्ड भी सिक्योरिटी के लिए देते हैं। जिसे हम ऑफलाइन केवाईसी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपर ऑफलाइन केवाईसी करने के लिए हमें सिर्फ वह फाइल वेरीफायर को शेयर करनी होती है। यह एक कॉस्ट इफेक्टिव और वेगवान आधार आधारित वेरिफिकेशन का तरीका है।
📌 NRI, PIO OCI, CIWGC क्या है CET CELL Admission प्रक्रिया मे? नमस्ते दोस्तों! अब…
काल रात्री झोपायला उशीर झाल्यामुळे आज सकाळी उठायला उशीर झाला होता रात्री कधीतरी आमचे मित्र…
आजचा दिवस खऱ्या अर्थाने आमच्यासाठी ऐतिहासिक दिवस होता आजच्या एका दिवसात आम्हाला २२० किमी अंतर…
आम्ही जेंव्हापासून हा प्रवास सुरू केला होता आम्ही कधीही पहाटे चार वाजता उठून आवरले नव्हते…
कालच्या थरारक प्रवासानंतर आम्ही आमची योजना स्थानिक लोकांच्या सांगण्यानुसार बदलून आता पुन्हा ४० किमी मागे…
काल आम्ही अनपेक्षितपने बागेश्वर धाम मध्ये पोचल्याने आम्ही आमची योजना थोडी बदलली आणि आज खजुराहो…
This website uses cookies.